अमरोहा, सितम्बर 27 -- अमरोहा। एसपी अमित कुमार आनंद ने शुक्रवार को जिले के 12 दरोगा को महिला शक्ति केंद्र प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी। दारोगा आशा तोमर को अमरोहा नगर, महिमा चौधरी को देहात थाना, रानी यादव को नौगावां सादात थाना, कंचन टोलिया को डिडौली, कृष्णा देवी को गजरौला, मोनिका तोमर को मंडी धनौरा, संयोग तोमर को बछरायूं थाने में महिला शक्ति केंद्र प्रभारी बनाया है। इसके अलावा नेहा मेहरा को हसनपुर, नरेशपाल सिंह को रजबपुर, देवेंद्र कुमार को सैदनगली, इंग्लेश कुमार को आदमपुर और संदीप कुमार को रहरा थाने में महिला शक्ति केंद्र प्रभारी बनाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...