मधुबनी, अगस्त 21 -- मधुबनी,एक संवाददाता। एलएनएमयू के निर्देश पर जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2024-2028 के विज्ञान वाणिज्य एवं कला संकाय प्रतिष्ठा पेपर की परीक्षा बुधवार से शुरू हुई। परीक्षा के विषयों को और ग्रुप में बांटा गया है। प्रतिष्ठा पेपर के तहत ग्रुप ए में इतिहास श्रम एवं समाज कल्याण फारसी एवं एंथ्रोपोलॉजी ग्रुप बी में अकाउंट मानव संसाधन प्रबंधन मार्केटिंग राजनीति विज्ञान संस्कृत एवं मैथिली ग्रुप सी में भूगोल प्राणी शास्त्र दर्शन शास्त्र एवं अर्थशास्त्र ग्रुप डी में वनस्पति शास्त्र हिंदी समाजशास्त्र उर्दू ग्रामीण अर्थशास्त्र एवं प्राचीन भारतीय इतिहास ग्रुप ई में मनोविज्ञान भौतिक शास्त्र अंग्रेजी संगीत एवं ड्रामा ग्रुप एफ में रसायन शास्त्र गृह विज्ञान एवं गणित विषय शामिल है। इस परीक्षा में जिले के 23 स...