भभुआ, जुलाई 19 -- अभ्यर्थियों को बैठकर परीक्षा देने के लिए केंद्रों पर की गई सीट प्लानिंग केंद्राधीक्षक ने बैठक कर केंद्रीय चयन पर्षद की गाइडलाइन की दी जानकारी (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। कैमूर जिले के 12 केंद्रों पर दूसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार को ली जाएगी। इसकी सभी प्रशासनिक तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। इस परीक्षा में 5645 अभ्यर्थी शामिल होंगे। केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित परीक्षा को लेकर शनिवार को परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक की देखरेख में अभ्यर्थियों को बैठ कर परीक्षा देने के लिए सीट प्लानिंग की गई। शनिवार को योगदान करने के बाद केंद्राधीक्षक ने वीक्षकों के साथ बैठक की और उन्हें केंद्रीय चयन पर्षद की गाइडलाइन तथा जिला प्रशासन के निर्देश की जानकारी दी। जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने सभी केंद्राधीक्षकों को...