चम्पावत, मई 8 -- लोहाघाट। राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए लोहाघाट से 12 सदस्यीय कराटे दल देहरादून के लिए रवाना हुआ। गुरुवार को राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी ने दल को रवाना किया। कराटे कोच दीपक अधिकारी ने बताया जिले से कैडिट, जूनियर, सीनियर कराटे प्रतियोगिता में 44 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि देहरादून के आमबाला कराटे हाल में शुक्रवार को प्रतियोगिता का आयोजन होगा। कराटे दल में भावना, अनामिका, भाविका, वंशिका, आरुष, अभिषेक, अभिजीत, प्राची, वत्सला और साची शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...