चंदौली, दिसम्बर 10 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय स्कूलों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई। पहले दिन कक्षा एक से पांच तक के बच्चों की मौखिक परीक्षा कराई गई। गुरुवार से लिखित परीक्षा शुरू होगी। जबकि कक्षा छह से आठ के छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा कराई गई। पहले दिन विभिन्न विषयों की परीक्षा शिक्षकों की देखरेख में हुई। जिलेभर में संचालित 1185 परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत 173766 छात्र-छात्राएं परीक्षा में प्रतिभाग कर रहे हैं। परीक्षा 16 दिसंबर तक संचालित होगी। पहले दिन कक्षा 1 से 5 तक में सभी विषयों की मौखिक परीक्षाएं हुई हैं। वही पूर्व माध्यमिक कक्षाओं में प्रथम पाली में बेसिक क्राफ्ट, सम्बंधित कला, कृषि और गृह शिल्प की परीक्षाएं हुई। वही दूसरी पाली में खेल एवं शारीरिक शिक्षा और स्काउटिंग की परीक्ष...