जमशेदपुर, मई 15 -- हर घर नल जल योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थापित 112 जलमीनारों की खराब हालत और मरम्मत नहीं होने पर जिला कांग्रेस कमेटी ने विभागीय अधिकारियों पर नाराजगी जताई है। जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार और जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार से मुलाकात कर स्थिति पर नाराजगी जताई। जिलाध्यक्ष दुबे ने कहा कि विभाग द्वारा जलमीनार निर्माण का कार्य जिन संवेदकों को दिया गया, उन्हें पांच वर्षों तक रखरखाव की जिम्मेदारी होती है। बावजूद इसके, जलमीनारों की देखरेख नहीं हो रही है और विभाग संवेदकों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इससे आम जनता पेयजल संकट से जूझ रही है, जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है। जिला कांग्रेस ने बताया कि पटमदा...