हजारीबाग, फरवरी 26 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि 26 फरवरी बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। इसका समय 11 बजे से 27 फरवरी को सुबह 8.55 बजे तक निर्धारित है। महाशिवरात्रि को लेकर जिले में 1100 से अधिक शिव मंदिरों में तैयारियां जोरों पर है। लाखों श्रद्धालु शहर और आसपास शिवालयो में भगवान भोलेनाथ को मनाने पहुंचेंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले के सभी शिव मंदिर सज-धजकर तैयार है। किसी शिव मन्दिर को फुलों से सजाया गया है तो कहीं बिजली के रंग बिरंगे झालर से पाट दिए गए हैं। साफ सफाई व्यवस्था,रंग रोगन, सजावट का काम मंगलवार को ही पुरा कर लिया गया है। शहर के बुढ़वा महादेव मंदिर, मनोकामना शिव मंदिर, पंच मंदिर, पुलिस लाइन शिवालय,श्री सत्यनारायण मंदिर, ओकनी शिव मंदिर, नुरा शिव मंदिर ,बाबुगांव शिवालय, लाखे ...