शामली, जनवरी 1 -- बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले में वरिष्ठता के आधार पर 2096 शिक्षकों की सूची बना कर तैयार कर ली है। इस सूची के हिसाब से ही जिले के 110 विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाए जाएगें। जिले के बेशिक शिक्षा विभाग ने 1375 और 721 अध्यापकों की वरिष्ठता के आधार पर दो सूचीयां बना कर तैयार की है। अब से पहले विद्यालयों में वरिष्ठता के आधार पर प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाए जा रहें थे। लेकिल अब पूरे जिले में वरिष्ठता के आधार पर ही विद्यालयों में इंचार्ज प्रधानाध्यापक पद पर तैनाती दी जाएगी। आदेश के अनुसार जिन प्राथमिक विद्यालयों में 150 से कम छात्र अध्ययनरत हैं तथा जिन जूनियर हाईस्कूलों में 100 से कम छात्र अध्ययनरत हैं वहाँ पर न तो प्रधानाध्यापक तैनात होंगे और न ही प्रधानाध्यापक पद का वेतन दिया जायेगा, ऐसे विद्यालयों में केवल उस विद्यालय ...