सिमडेगा, जून 10 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिले के 11 मेधावी छात्रों का चयन अजीज प्रेमजी विश्वविदयालय में हुआ है। बताया गया कि अजीज प्रेम जी विश्वविदयालय द्वारा संचालित परीक्षा में जिले के 11 छात्रों ने सफलता हासिल करते हुए शत प्रतिशत छात्रवृति प्राप्त की है। चयनित छात्रों में नौ छात्र भोपाल कैंपस और दो छात्र बंगलौर कैंपस में नि:शुलक पढ़ाइ्र करेगें। इधर डीसी कंचन सिंह ने सभी 11 छात्रों को उनकी सफलता के लिए सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामन की। डीसी ने सभी छात्रों को अच्छी तरह से पढ़ाई करने की बात कहते हुए किसी भी समस्या पर तुरंत सम्पर्क करने की बात कही। मौके पर डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु सहित अजीज प्रेम जी फाउंडेशन की प्रीतम गुप्ता, सुकृति कर्मकार, दिलीप अधिकारी, आनंद प्रभाग और अन...