औरंगाबाद, जून 9 -- अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत सहकारिता में सहकार अभियान कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को औरंगाबाद में सम्राट अशोक भवन में किया गया। इसका उद्घाटन बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, मगध प्रमंडल के संयुक्त निबंधक विजय कुमार सिंह, दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, नाबार्ड के डीडीएम सुशील कुमार सिंह, कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष श्रीराम शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने किया। मंत्री ने कहा कि बिहार में सहकारिता विभाग किसानों के हित में लगातार काम कर रहा है। यहां की सब्जियां विदेशों तक जा रही है। कुछ समय पूर्व ही सब्जी की खेप दुबई तक भेजी गई है। नेपाल, सिंगापुर आदि जगहों से ऑर्डर मिल रहे हैं। मंत्री ने कहा कि सहकारिता विभाग के द्वारा पांच सौ एमटी, एक हजार एमटी और अन्य तरह के ...