हापुड़, फरवरी 14 -- जिले के 11 केंद्रों पर शनिवार यानी आज से सीबीएसई के दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। परीक्षा को लेकर केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। सिटी कॉर्डिनेटर समेत अधिकारी परीक्षा का निरीक्षण करेंगे। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी, जो तीन घंटे चलेगी। जिले में सीबीएसई की दसवीं और 12वीं की परीक्षा को संपन्न कराने के लिए बोर्ड ने 11 केंद्र बनाए हैं। इसमें दसवीं के 4809 और 12वीं के 3345 छात्र पंजीकृत हैं, कुल दोनों कक्षाओं के 8154 छात्र परीक्षा में भाग लेंगे। पहले दिन यानी आज शनिवार को दसवीं के छात्रों की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी, जबकि 12वीं के छात्र एंटरप्रेन्योरशिप विषय का पेपर देंगे। डीएम ने केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं को लेकर निर्देशित क...