प्रयागराज, मई 25 -- प्रयागराज। जिले के 104 केंद्रों पर संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 सुबह 9:30 बजे शुरू हो गई। पहली पाली में सुबह 9:30 से 11:30 और दूसरी पाली में 2:30 से 4:30 बजे तक दो सत्रों में सामान्य अध्ययन और सीसैट की परीक्षा कराई जा रही है। प्रयागराज में 41364 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं और इनकी निगरानी के लिए 1725 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा शुरू होने से पहले सुबह सात बजे ही कक्ष निरीक्षक निर्धारित केंद्रों पर पहुंच गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...