अररिया, मार्च 2 -- मुख्य समारोह टाउन हॉल में सौ शिक्षकों डीएम सहित अन्य अधिकारियों के हाथों दिये गये नियुक्ति पत्र शेष 925 शिक्षकों को अलग-अगल प्रखंडों में दिये गये औपबंधिक नियुक्ति पत्र अररिया, वरीय संवाददाता शनिवार को जिले के 1025 सक्षमता पास शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया । ये सभी स्थानीय निकाय से नियुक्त शिक्षक हैं और द्वितीय सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होकर विशिष्ट शिक्षक बने हैं। मुख्य समारोह टाऊन हॉल अररिया में हुई जहां जिले के विभिन्न प्रखंडों के चयनित 100 शिक्षक-शिक्षिकाओं को डीएम, डीईओ, डीप्ीओ और अन्य पदाधिकारियों द्वारा नियुक्ति पत्र और विद्यालय पदस्थापन पत्र दिया गया। शेष अन्य शिक्षकों को प्रखंड मुख्यालय के चयनित उच्च विद्यालय में कैंप लगाकर औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। जिला मुख्यालय स्थित टाऊन हॉल में आयोजित मुख्य...