बदायूं, सितम्बर 2 -- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में सोमवार को हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत पंच संकल्प कार्यक्रम का आयोजन जिले के अधिकांश विद्यालयों में किया गया। जिसमें शिक्षक एवं विद्यार्थियों द्वारा विद्यालयों की प्रार्थना सभा में पांच संकल्प लेकर हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान का उद्घोष कर इस संकल्प को आत्मसात किया गया। प्राथमिक विद्यालय मई बूचन में बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह एवं पूर्व चेयरमैन दीपमाला गोयल द्वारा प्रार्थना सभा में बच्चों के साथ पांच संकल्प की शपथ ली गई। बीएसए ने कहा कि विद्यालय के सभी स्टॉफ द्वारा एक साथ मिलकर कार्य करने से शिक्षा के क्षेत्र में और सुधार होगा। सालापुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय तिसंगा में वित्त लेखा अधिकारी श्याम मोहन दास गुप्ता एवं बीईओ सालारपुर सुनील कुमार द्वारा प्रार्थना...