मुंगेर, मई 11 -- मुंगेर , निज प्रतिनिधि । रबी अभियान के तहत फसल की कटनी का कार्य पूर्ण होने के बाद जिले में गरमा मूंग, गरमा तिल, गरमा मक्का व ढैंचा की खेती की जाएगी। कृषि विभाग रबी की समाप्ति व खरीफ की खेती प्रारंभ होने के बीच की अवधि में गरमा फसल की बोआई की तैयारियों में अभी से लग गया है। इसके लिए सभी प्रखंडों के लिए बकायदा लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य के अनुरूप सभी प्रखंडों में गरमा मूंग, तिल, मक्का व ढैंचा की खेती की जाएगी। गरमा फसल की खेती को लेकर किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। कम अवधि की खेती में किसान अधिक से अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकें, इसके लिए बीज की खरीद पर 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया गया है। कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस साल जिले में 1 0 247. 48 हेक्टेयर में विभिन्न गरमा फसलों की खेती का लक्ष्य रखा गया है। मूंग,5...