अररिया, फरवरी 13 -- अररिया, संवाददाताजिले के सरकारी स्कूलों में भवन सहित अन्य आधारभूत संरचनाओं की कमी को दूर करने की कोशिश जारी है। इसी क्रम में 102 भवनहीन स्कूलों में भवन निर्माण का काम होना है। इस संबंध में जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक डीएम इनायत खान के निर्देश के आलोक में कुल 102 भवानहीन भूमियुक्त विद्यालयों में शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय भवन का निर्माण खुली निविदा के माध्यम से कराया जाएगा। बताया गया की प्रति इकाई लागत 29.56 लाख है। बताया गया कि डीएम की अध्यक्षता वाली त्रिसदस्यीय समिति द्वारा 24 नवसृजित विद्यालय में कार्य प्रारंभ करने की स्वीकृति पूर्व में दी गई थी। और अब अतिरिक्त 78 नवसृजित विद्यालय का कार्य प्रारंभ करने की स्वीकृति दी गई है। नए भवन निर्माण से बच्चों को विद्यालय जाने में लंबी दूरी का सामना ...