चाईबासा, जनवरी 12 -- चाईबासा, संवाददाता। सर्किट हाउस चाईबासा में युवा कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी बैठक जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला कार्यकारिणी में बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी नवनीत कौर, प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव जी उपस्थित हुए। कार्यकारिणी बैठक में जिला के सभी नवनिर्वाचित युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं पूर्व युवा कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि चुनाव का परिणाम आ चुके हैं सभी पदाधिकारी को मेहनत के अनुरूप फल भी मिल चुका है अब आप सभी को जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए काम करने की आवश्यकता है। युवा कांग्रेस संगठन पश्चिमी सिंहभूम जिला में हमेशा से युवाओं, छात्रों और आम जनता के जनमुद्दों को उ...