सोनभद्र, फरवरी 6 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले के दस सरकारी अस्पतालों पर हेल्थ एटीएम मशीन लगाई जाएगी। जिससे लोगों को स्वास्थ्य की जांच और रिपोर्ट के लिए कई दिनों तक सरकारी अस्पतालों के चक्कर काटने से मुक्ति मिल सकेगी। मशीन के माध्यम से कुल 59 तरह की जांच एक ही जगह से जो जाएगी। इससे दूर दराज से अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को काफी राहत मिल सकेगी। आदिवासी जिले के दूरदराज से आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भटकना पड़ता है। सीएचसी-पीएचसी में डाक्टर-कर्मचारियों के साथ संसाधनों की कमी उनकी परेशानी बढ़ाती है। जांच और उपचार के लिए गरीब जनता को निजी केंद्रों में महंगा शुल्क चुकाना पड़ता है, लेकिन अब उन्हें जल्द इससे राहत मिलने की उम्मीद है। सरकार की योजना है कि सभी ब्लाक स्तरीय अस्पतालों पर हेल्थ एटीएम की स्थापना हो। इससे ग्रामीण क्षेत्र के ...