मेरठ, अगस्त 21 -- परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राएं अब तकनीक शिक्षा में भी आगे बढ़ते हुए नजर आएंगे। उन्हें कोडिंग, डिजिटल लिट्रेसी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसे पाठ पढ़ाए जाएंगे। इससे पहले प्रत्येक जिले के 10 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। हालांकि मेरठ के एक दो स्कूलों में इस तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। मेरठ जिले के 10 शिक्षकों को आईआईटी कानपुर में पांच दिनों तक रेजिडेंशियल ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग पूरी तरह व्यावहारिक होगी। इसमें स्मार्ट क्लास संचालन, डिजिटल कंटेंट निर्माण, कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कंप्यूटर एजुकेशन और एजुकेशनल सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल पर जोर रहेगा। इस बारे में जनपदीय स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान व राज्य स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता में चयनित विनीता सिवास ने बताया कि ट्रेनिंग के बाद ये ...