मोतिहारी, अक्टूबर 18 -- मोतिहारी, हिप्र.। जिले के दस विधान सभा क्षेत्रों से शनिवार को 31 लोगों ने नामांकन पत्र भरा। पीपरा व नरकटिया विस से सबसे अधिक पांच पांच लोगों ने नामांकन पत्र भरा। रक्सौल व मधुबन विस से आज एक भी नामांकन पत्र नहीं भरा गया। नामांकन स्थल पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किये गये थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि केसरिया विस से विकास इंसान पार्टी से वरुण विजय, जन सुराज पार्टी से नाज अहमद खान दो सेट में, आम आदमी पार्टी से राम अधार राय, ढाका विस से भाजपा से पवन कुमार जायसवाल दो सेट में, आम आदमी पार्टी से मधुसूदन कुमार, कल्याणपुर विस से निर्दलीय अशोक कुमार यादव, जनसुराज पार्टी से मंतोष कुमार सहनी, निर्दलीय राकेश कुमार पंडित, मोतिहारी विस से निर्दलीय बृज बिहारी यादव, जन संभावना पार्टी से सिकन्दर चौध...