अररिया, दिसम्बर 6 -- अररिया, वरीय संवाददाता। अररिया जिले में माध्यमिक परीक्षा 2026 के लिए अधिक से अधिक टॉपर्स तैयार करने के उद्देश्य से डीईओ संजय कुमार के निर्देशन में जिले के सभी 10 विशेष कक्षा केंद्रों पर नवंबर माह का मासिक टेस्ट 4, 5 एवं 6 दिसंबर को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के निर्धारित पैटर्न के अनुरूप 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर ली गई। परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं में उत्साह, अनुशासन तथा प्रतिस्पर्धा का अत्यंत सकारात्मक वातावरण देखने को मिला। मामले की पुष्टि करते हुए डीईओ ने बताया कि परीक्षा का परिणाम आठ दिसंबर तक प्रकाशित कर दिया जाएगा। बताया कि विशेष कक्षा के अनुभवी एवं विद्वान शिक्षकों की टीम ने बिहार बोर्ड पैटर्न पर आधारित 'प्रश्नोत्तरी गाइड' भी तैयार की गई है, ...