सोनभद्र, दिसम्बर 6 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दिल्ली की संस्था कनेक्टिंग ड्रीम फाउंडेशन ने जिले के म्योरपुर और बभनी ब्लॉक के दस युवाओं को चेंज मेकर फॉर ग्राम स्वराज्य फैलोशिप के लिए चयन किया है। म्योरपुर ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित सामाजिक संस्थान बनवासी सेवा आश्रम के पहल पर चयन किया गया है। चयनित युवा अपने गांव में रहकर बेहतर जीवन के लिए प्रयास कर रहे हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी अलग-अलग विषयों जैसे जैविक खेती, मौसम परिवर्तन व पानी संकट से निपटने के उपाय पर कार्य करेंेगे। इसके साथ ही पोषण वाटिका के माध्यम से महिलाओं में पोषण वृद्धि, साइबर क्राइम जागरूकता, शिक्षा प्रोत्साहन तथा मनरेगा योजनाओं के लाभ पर कार्य करेंगे। इन सभी चयनित युवाओं को छह माह का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा और साथ ही स्कॉलरशिप भी प्रद...