भागलपुर, मार्च 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले के 10 प्रखंडों में जल्द ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) की प्रतिनियुक्ति होगी। इस बाबत विभागीय अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखा है। डीएम अपने स्तर से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान में जिले के 10 प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद रिक्त हैं। इनमें नगर निगम, शाहकुंड, सबौर, गोराडीह, गोपालपुर, इस्माईलपुर, रंगरा चौक, नवगछिया, बिहपुर और खरीक शामिल हैं। वहीं सात प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी काबिज हैं। उन्होंने बताया कि रिक्त पद वाले प्रखंडों की सूची जिला पदाधिकारी को उपलब्ध करा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...