बिहारशरीफ, मई 31 -- जिले के 10 पंचायत सरकार भवनों में खुलेंगे सुधा मिल्क पार्लर हर पार्लर की स्थापना पर 2.55 लाख रुपये होंगे खर्च युवाओं को मिलेगा रोजगार, ग्रामीणों को मिलेंगे शहरों जैसी सुविधाएं एकंगरसराय, हरनौत, हिलसा सहित 10 प्रखंडों के गांवों का चयन फोटो: भवन: पंचायत सरकार भवन। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। जिले के 10 नवनिर्मित पंचायत सरकार भवनों के परिसर में अब सुधा होल-डे मिल्क पार्लर खोले जाएंगे। पंचायती राज विभाग ने इस योजना को स्वीकृति दे दी है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादों की उपलब्धता बढ़ेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। प्रत्येक पार्लर के निर्माण पर 2 लाख 55 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इन पार्लरों के लिए चयनित पंचायतों में एकंगरसराय प्रखंड का नारायणपुर, हरनौत का तेलमर, हिलसा का अकबरपुर, इस्लामपुर क...