देवरिया, फरवरी 17 -- देवरिया, हिटी। जिले की अधिकांश घटनाओं का पुलिस पर्दाफाश कर आरोपियों को जेल भेज चुकी है, लेकिन 10 ऐसे अभियुक्त हैं, जिनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। यह कोई आम अभियुक्त नहीं है, बल्कि पुलिस विभाग के रिकार्ड में 25 हजार रुपये के इनामी हैं। इसमें से एक तो हत्या के मामले में 1987 से फरार है। इसकी गिरफ्तारी के लिए एक बार नहीं, बल्कि 30 बार विशेष टीम गठित हो चुकी है। हालांकि जिम्मेदार अधिकारी जल्द ही इनामियों को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रहे हैं। हाल के दिनों में जिले में कई बड़ी घटनाएं हुई, पुलिस ने सक्रियता दिखाई और घटनाओं का पर्दाफाश कर आरोपियों को जेल भेज दिया, लेकिन कई ऐसे अभियुक्त हैं, जो पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए हैं। इनमें से एक है लार थाना क्षेत्र का रहने वाला संवरू। लार थाना क्षेत्र में 1987 में एक ...