मिर्जापुर, अगस्त 1 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के एक लाख 81 हजार 299 किसानों को प्रधान मंत्री सम्मान निधि की 20 वीं किस्त पर संकट के बादल छा गए है। इन किसानों ने शासन के निर्देश के बावजूद अभी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराया है। इससे इन किसानों के खाते में सम्मान निधि कि 20 वीं किस्त नहीं भेजी जाएगी। उप निदेशक (कृषि) विकेश पटेल ने जिले के इन किसानों से अनुरोध किए है कि एक अगस्त की शाम तक फार्मर रजिस्ट्री करा लें। जिससे उनके बैंक खाते में प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 20 वीं किस्त आसानी से भेजी जा सके। जिले में बीते छह माह से शासन के निर्देश पर किसानों की भूमि का ब्योरा आन लाइन करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराया जा रहा है। जिले के तीन लाख 82 हजार किसानों का फार्मर रजिस्ट्री किया जाना है। अभी तक दो लाख 701 किसानों ने अपना फार्मर रजिस्ट्री करा...