भदोही, नवम्बर 18 -- भदोही, संवाददाता। कालीन नगरी के किसानों के लिए राहत भरी खबर। एक लाख 81 हजार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त आज यानि 19 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी देंगे। विभाग तैयारियों को लेकर युद्ध स्तर पर जुट गया है। बता दें कि योजना की शुरूआत में जिले में 2.40 लाख किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिला था। जिसमें आयकर दाता भी थे। सरकार ने इसकी जांच कराई तो करीब 20 हजार लोग सूची से हटाए गए। इसके बाद एक ही परिवार में पति-पत्नी, नई रजिस्ट्री हुई जमीन को दिखाकर लाभ लेने वाले और ज्यादा जमीन वालों के भी लगभग 21 हजार लोगों के नाम कटे। वर्तमान में 1.99 लाख लोग ऐसे रह गए हैं, जो वास्तविक किसान हैं। हालांकि फार्मर रजिस्ट्री और भूलेख सत्यापन न होने के कारण अब धीरे-धीरे लाभार्थियों की संख्या कम होने लगी है। रबी सीजन की बोआ...