आगरा, नवम्बर 19 -- जिले के 1.80 लाख किसानों के खाते में प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 21वीं किस्त बुधवार को पीएम द्वारा किसानों के खाते में भेजी गई। इस मौके पर विकास भवन सभागार में किसानों को पीएम नरेंद्र मोदी लाइन प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में किसानों को मृदा परीक्षण नमूना ग्रहण से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक देवेंद्र राजपूत मौजूद रहे। कार्यक्रमें में कृषि सखी एवं अन्य कृषकों को मृदा नमूना लेने के विषयक प्रशिक्षित किया गया तथा किसानों द्वारा बाजरा, मक्का के क्रय केंद्र की स्थापना व खरीद के बारे में अवगत कराया गया। राजस्व खतौनियों में हिस्सा खोलने से संबंधित भी बात कृषकों द्वारा रखी गई। ग्राम बहटा बढ़ारी में एक किसान द्वारा बताया कि डेंगू का प्रकोप फैला...