संतकबीरनगर, अगस्त 19 -- संतकबीरनगर, राकेश पाठक। राशन कार्डधारकों की मनमानी के कारण आपूर्ति विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। जनपद में 1 लाख 60 हजार 282 लोगों द्वारा ई-केवाईसी न कराने पर राशन लेने पर विभाग ने रोक लगा दी है। यह प्रतिबंध प्रथम चरण में तीन माह तक के लिए लागू किया गया है। यदि तय समय के अंदर इन लोगों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई तो राशन सूची से नाम हटा दिया जाएगा। जिले के 864 कोटेदारों द्वारा जिले के 3 लाख 27 हजार 284 राशन कार्डधारकों को राशन दिया जाता है। इस कार्ड के सापेक्ष 12 लाख 92 हजार 59 लोगों का नाम राशन सूची से जोड़ा गया है। अब तक 10 लाख 98 हजार 563 लोगों ने ई-केवाईसी करवाई है। वहीं 1 लाख 60 हजार 282 लोगों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है। विभाग के द्वारा कई बार कोटेदारों व अन्य माध्यमों से यूनिट धारकों को ई-केवाईसी कराने के ...