अररिया, मई 21 -- अररिया, वरीय संवाददाता जिले के आठ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एचडब्ल्यूसी ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। निर्धारित मानकों को पूरा करने वाले इन सभी 08 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण से सम्मानित किया गया है। इसमें भरगामा प्रखंड के मानुलापट्टी, फारबिसगंज के खैरखां, जोकीहाट के चौकता, कुर्साकांटा के सोनापुर, नरपतगंज के सोनापुर, पलासी के पकड़ी, रानीगंज के कोहबरा बिसनपुर व सिकटी के सालगुड़ी एचडब्ल्यूसी का नाम शामिल है। गौरतलब है कि यह प्रमाणीकरण राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों में दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता, साफ-सफाई, रिकॉर्ड संधारण, रोगी संतुष्टि, दवा व जांच की उपलब्धता व स्टाफ के कार्य निष्पादन जैसी कई मापदंडों के मूल्यांकन के...