संतकबीरनगर, अगस्त 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के 08 थानों की 31 पुलिस चौकियों को खुद की जमीन और छत नसीब होगी। जनपद सृजन के 27 साल बाद डीएम आलोक कुमार और एसपी संदीप कुमार मीना की गंभीर पहल से उम्मीद जग गई है। तीनों तहसीलों के एसडीएम और तहसीलदार ने इसके लिए नि:शुल्क जमीन की तलाश शुरू कर दी है। खतौनी में पुलिस चौकी के नाम जमीन के दर्ज होते ही स्थायी कार्यालय भवन निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा। जिले में महिला थाने को लेकर कुल 09 थाने संचालित है। जबकि शांति व्यवस्था के मद्देनजर 08 थाने के अंतर्गत 31 पुलिस चौकियां स्थापित हैं। इसमें खलीलाबाद सर्किल के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में पुलिस चौकी कलक्ट्रेट, जिला कारागार, बरदहिया, गोला बाजार, औद्योगिक क्षेत्र, बघौली, गौसपुर, तितौवा, नवीनमंडी, कांटे, मगहर, तामेश्वरनाथ और दुधारा थ...