अंबेडकर नगर, जून 11 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। यात्रा के समय और बाजार की भीड़ में लोगों के जरिए संक्रमण का खतरा अधिक होता है। इस तरह के संक्रमण से बचना आसान नहीं होता है। जिले के होनहार ने एक ऐसा मास्क बनाया है जिससे संक्रमण से बचना तो आसान है ही, दम घुटने की भी आशंका नहीं रहेगी। जिले के भंडसारी निवासी बायो टेक्नॉलॉजी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सौरभ मिश्रा ने लखनऊ के डॉ अमित मिश्र के साथ ऐसा फोल्डेड हेपा फिल्टर मास्क बनाया है, जिसे लोग अपने घरों में बना सकते है और फोल्ड करके रख भी सकते है। बार बार इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह मास्क एन 95 से पांच गुना ज्यादा सुरक्षित होता है। एन 95 और केएन 95 मास्क से 0.3 माइक्रोन तक के 95 फीसदी तक के कणों से बचा जा सकता है, जबकि ये मास्क 0.3 माइक्रोन के 99 फीसदी कणों को बचा जा सकता है। इस मास्क मे शील्ड भी ह...