मऊ, अप्रैल 29 -- मऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर को होनहारों के सफलता में पीछे छोड़कर मऊ के होनहारों ने हाईस्कूल रिजल्ट में अपना परचम लहराया है। जिले के 93.30 प्रतिशत होनहारों ने हाईस्कूल में पास होकर प्रदेश सूची में 10 वां स्थान हासिल किया है। प्रदेश सूची में गोरखपुर 30वें और वाराणसी जनपद 34 वें स्थान पर है। जनपद में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन 17 राजकीय, 67 सहायता प्राप्त और 436 वित्तविहीन विद्यालय संचालित होते है। इसमें हाईस्कूल परीक्षा के लिए 39271 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था। इसमें पिछले 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित बोर्ड परीक्षा में 36131 शामिल हुए थे। दो दिन पूर्व 25 मार्च को घोषित रिजल्ट में मऊ में 33710 छात्र-छात्राएं सफल हुए है। इस प्रकार ज...