जहानाबाद, मई 19 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित एक समारोह में जिलाधिकारी अलंकृता पाण्डेय द्वारा जहानाबाद जिले के मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 14 छात्रों को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं स्मार्ट वॉच देकर सम्मानित किया गया। मैट्रिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले उत्कर्ष कुमार, रिया कुमारी और उत्कर्ष प्रसाद केशरी को डीएम ने पुरस्कार दिया। इंटरमीडिएट (कला संकाय) में श्रृष्टि कुमारी, अमृत राज, नारायण शर्मा और शुभम कुमार को सम्मानित किया गया। वाणिज्य संकाय में खुशी कुमारी, अंजली वर्मा और सलोनी कुमारी भी सम्मान की हकदार बनी। विज्ञान संकाय में मैहबिस प्रवीण,अनीश कुमार, पूजा कुमारी एवं प्रिंस कुमार को डीएम ने सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभाशाली छात्र...