धनबाद, जून 7 -- धनबाद जिले के हाईस्कूलों के हेडमास्टर व शिक्षकों के लिए निषिद्ध मादक पदार्थों को रोकने व जागरुकता कार्यक्रम से संबंधित जिलास्तरीय प्रशिक्षण शुक्रवार को प्लस टू जिला स्कूल में आयोजित हुआ। डीईओ अभिषेक झा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कक्षा नौ से 12वीं तक के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रहरी क्लब के सदस्यों को डीईओ ने संबोधित किया। दो सत्र में प्रशिक्षण आयोजित हुआ। मौके पर एडीपीओ आशीष कुमार, अशोक कुमार पांडेय एपीओ, एनिमा सिंह बालिका शिक्षा प्रभारी, मास्टर प्रशिक्षक सरोज हयात अली, गौरव, निखिल चंद्र मंडल, राजकुमार, विजय कुमार समेत अन्य अधिकारी व शिक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...