नवादा, अगस्त 20 -- नवादा,निज प्रतिनिधि सरकारी स्कूलों के बच्चे विज्ञान में किताबी ज्ञान, प्रयोगशाला या टीचिंग लर्निंग मेटेरियल से विषय की जानकारी प्राप्त करते थे, अब नौवीं से 12 वीं कक्षा तक के बच्चे को स्कूलों में बने साइंस पार्क में विज्ञान का व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। इस संबंध में विभागीय कवायद जल्द ही शुरू होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय स्तर पर स्कूलों का चयन किया जाएगा। साइंस पार्क को इस तरह विकसित किया जाएगा ताकि बच्चे यहां आकर आसानी से विषय वस्तु को समझ सकें। इस पार्क में विभिन्न विज्ञान के माडल लगाए जाएंगे। जहां शिक्षक बच्चों को ले जाकर प्रायोगिक ढंग से इसकी जानकारी देंगे। जिले में शहर के कन्हाई इंटर स्कूल में साइंस पार्क बनाने की योजना थी। मगर अभी तक विभागीय कवायद शुरू नहीं की जा सकती...