मधुबनी, जुलाई 1 -- मधुबनी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर जिले के लगभग 429 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शनिवार को नवमी एवं दसवीं की त्रैमासिक परीक्षा संपन्न हो गयी। परीक्षा 26 जून से हो रही थी। परीक्षा दो पालियों में हुई थी। परीक्षा के अंतिम दिन शनिवार को प्रथम पाली में गृह विज्ञान विषय की परीक्षा हुई जबकि द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। नौवीं एवं 10वीं की त्रैमासिक परीक्षा में जिला के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नामांकित छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा का संचालन विद्यालय स्तर पर ही हुआ था। सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नौवीं एवं 10वीं की त्रैमासिक परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...