कटिहार, दिसम्बर 9 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिला उत्तर बिहार का प्रमुख सड़क केंद्र है। राष्ट्रीय राजमार्ग-31, स्टेट हाईवे और इससे जुड़े कई महत्वपूर्ण मार्ग जिले को बंगाल, पूर्णिया, सिलीगुड़ी और अन्य राज्यों से जोड़ते हैं। रोजाना हजारों वाहन इन हाईवे से गुजरते हैं। वहीं, तेज रफ्तार, कोहरा, आवारा पशु और तीखे मोड़ अक्सर दुर्घटनाओं की वजह बनते रहे हैं। ऐसे में हाईवे पर सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। अब कटिहार सहित पूरे देश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रियों को मोबाइल फोन के जरिए पहले ही खतरे का अलर्ट मिलेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए दूरसंचार आधारित एक नई सुरक्षा चेतावनी प्रणाली तैयार की है। इसके तहत एनएचएआई के राजमार्ग यात्रा एप के माध्यम से हाईवे पर सफर कर रहे राहगीर...