कटिहार, मई 24 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने एक सशक्त पहल की है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 26 से 28 मई तक जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान न सिर्फ योग्य लाभुकों को गोल्डन कार्ड दिए जाएंगे, बल्कि 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को वय वंदना कार्ड से आच्छादित किया जाएगा। मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा के नेतृत्व में शुक्रवार को जिले के सभी प्रखंडों एवं नगर निकायों के अधिकारियों और कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। शुक्रवार सुबह 10:30 बजे टाउन हॉल में शुरू होने वाले इस प्रशिक्षण का उद्देश्य अभियान को पूर्ण सफलता दिलाना रहा है। अपराह्न 4 बजे सभी नामित कर्मियों को वार्ड...