लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- जिले के पशुपालकों के लिए राहत भरी खबर है। प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र की तरह अब हर ब्लॉक में एक पशु औषधि केन्द्र खोलने की तैयारी है। पशुओं के लिए खोले जा रहे इस मेडिकल स्टोर पर पशुओं के लिए सस्ती दर पर दवाएं मिलेंगी। पशु औषधि केन्द्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश सचान ने बताया कि हर ब्लॉक में एक पशु औषधि केन्द्र खोला जाएगा। औषधि केन्द्र खोलने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। प्रधानमंत्री कृषक समृद्धि केन्द्र, पंजीकृत सहकारी समितियां आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए पात्रता फार्मासिस्ट का पंजीकरण प्रमाणपत्र, ड्रग लाइसेंस के साथ 120 फीट का स्थान होना जरूरी है। आवेदन का शुल्क पांच हजार रुपया निर्धारित है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि https://pashuaushdhi.dahd.gov.in पर आवेद...