गौरीगंज, दिसम्बर 11 -- अमेठी,संवाददाता । जिले के पशुपालकों के लिए एक बड़ी लाभकारी पहल शुरू होने जा रही है। पशु उपचार में होने वाले भारी खर्च से राहत दिलाने के लिए अब अमेठी के सभी 13 ब्लॉकों में पशु जन औषधि केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों पर पशुओं के लिए आवश्यक दवाएं, टीके, एंटीबायोटिक और पोषण संबंधी आवश्यक सामग्री बेहद किफायती दरों पर उपलब्ध होगी। सीवीओ डॉ. गोपाल कृष्ण शुक्ल ने बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना का उद्देश्य पशुपालकों को कम कीमतों पर दवाएं उपलब्ध कराना है। इसके लिए इच्छुक संस्थाओं और योग्य व्यक्तियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन शुल्क 5000 रुपये निर्धारित किया गया है, और आवेदन पोर्टल के माध्यम से किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि योजना के प्रभावी संचालन और प्रचार-प्रसार हेतु सभी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों को आव...