सिमडेगा, मार्च 3 -- केरसई, प्रतिनिधि। भाजपा केरसई मंडल की बैठक रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल महामंत्री सुधीर मांझी ने की। बैठक में उपस्थित जिला चुनाव प्रभारी सह भाजयुमो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशलय तिवारी ने कहा कि सभी शक्ति केन्द्र के चुनाव प्रभारी एवं संयोजक सहसंयोक अपने अपने शक्ति केंद्रों में 5 मार्च तक बूथ कमिटी का पुनर्गठन कर लें। साथ ही जिन बूथों में कम से कम 50 प्राथमिक सदस्य नही बन पाएं हैं वहां प्राथमिक सदस्य बना लें जिन मंडलो में कम से कम 50 प्रतिशत बूथ कमिटी का निर्माण होगा वहां संगठनात्मक चुनाव संपन्न किया जाएगा। मौके पर सिमडेगा जिला के सह चुनाव प्रभारी श्रद्धानन्द बेसरा ने कहा कि भाजपा का सदस्य होना गर्व की बात है क्योंकि भाजपा राष्ट्र आधारित राजनीति करती है। इसलिए पदाधिकारी बूथों में जाकर संगठन को मजबूत करें। सदस्यता ...