गोपालगंज, जनवरी 15 -- थावे।मकर संक्रांति पर गुरुवार को थावे दुर्गा मंदिर पहुंचे जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने मां सिंहासनी के दरबार में खिचड़ी महाभोग का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में बिहार सरकार द्वारा डिग्री कॉलेज स्थापित किए जाएंगे, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी। पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार थावे दुर्गा मंदिर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध, भू-माफिया और शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। भोरे से लेकर कटेया, बैकुंठपुर से लेकर कुचायकोट तक सभी अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। एसपी ने स्पष्ट कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों और आम जनता का शोषण करने वालो...