हाथरस, अगस्त 25 -- जिले के हजारों लोगों की राह होगी आसान बनेंगी, चार सड़कों का होगा निर्माण हिन्दुस्तान खास सड़क का कैरीकेचर लगाएं। जिले के हजारों लोगों की राह होगी आसान बनेंगी, चार सड़कों का होगा निर्माण साढ़े तीन करोड़ की लागत से हाथरस व सादाबाद विधानसभा क्षेत्र में होगा सड़क निर्माण जिले की एक दर्जन पुरानी सड़कों होगी दुरुस्त, बारिश के चलते रुका काम कुछ सड़कें बनी तो कुछ पर काम होना अभी बाकी, लोगों को मिलेगी राहत हाथरस, संवाददाता। जिले के हजारों लोगों गंतव्य की दूरी तय करने में आसानी मिलेगी। जिले में चार नई सड़कों का निर्माण होगा। हाथरस व सादाबाद विधानसभा क्षेत्र में साढ़े तीन करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण होगा। इसके अलावा जिले में एक दर्जन पुरानी सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। कुछ सड़कों पर निर्माण का काम अंतिम चरण में चल रहा है त...