हल्द्वानी, जुलाई 26 -- हल्द्वानी। जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में बंद पड़ीं मशीनों से अब फिर से अल्ट्रासाउंड शुरू होंगे। 'हिन्दुस्तान की ओर से इस मामले को प्रमुखता से उठाए जाने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमओ) ने स्वास्थ्य केंद्रों को जरूरी निर्देश दिए हैं। जिले के आधा दर्जन से अधिक स्वास्थ्य केंद्रों में अल्ट्रासाउंड मशीनें मौजूद हैं, लेकिन रेडियोलॉजिस्ट की कमी के कारण इन्हें कमरों में बंद रखा गया है। अधिकांश स्वास्थ्य केंद्र दूरस्थ क्षेत्रों में हैं, जिसके चलते मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए हल्द्वानी आना पड़ता था। इससे मरीजों को आने-जाने की परेशानी के साथ-साथ दोगुना खर्च भी उठाना पड़ रहा था। 'हिन्दुस्तान की ओर से मामले को उठाए जाने के बाद सीएमओ ने नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में महीने में एक दिन...