मधुबनी, मई 20 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। जिले में स्टेट हाइवे पर खड़े सूखे पेड़ से दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है। मधुबनी से बेनीपट्टी जाने वाली स्टेट हाइवे सड़क एवं मधुबनी से सकरी जानेवाली स्टेट हाइवे सड़क में दर्जनों की संख्या में सूखे पेड़ है। इससे उक्त सड़क में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पथ निर्माण विभाग एवं वन विभाग की उदासीनता से सूखा पेड़ नहीं काटा जा रहा है। इससे आंधी पानी में पेड़ गिरने पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। 7दो दिन पहले ही शहर के राम चौक के पास हल्की आंधु आने से विशाल पड़े बीच सड़क पर गिर गया। इसकी चपेट में रिक्शा आ गया जो टूट गया। रिक्श चालक व आसपास के लोग बाल-बाल बच गए। स्टेट हाइवे की देखरेख पथ निर्माण विभाग करता है। स्थानीय प्रभाष झा, मनोज झा, सुरेश कुमार, सुबोध कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि पूर्व में सूखे पेड़ गिरने से ज...