कटिहार, जून 23 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में 23 से 27 जून तक 'स्वागत सप्ताह बड़े उत्साह और रचनात्मकता के साथ मनाया जाएगा। गर्मी की छुट्टियों के बाद बच्चों को आत्मीयता और आनंद के माहौल में विद्यालय से जोड़ने के लिए शिक्षा विभाग ने यह अभिनव पहल की है। पूरे सप्ताह विद्यार्थियों के स्वागत के लिए रंग-बिरंगी गतिविधियां, कहानियां, कविता पाठ, प्रेरणादायक संवाद और विशेष शैक्षणिक थीम तय की गई हैं। विद्यालय खुलने से पहले एक घंटा पूर्व बजेगा प्रेरणा गीत विद्यालय खुलने से एक घंटा पहले प्रेरणादायक गीत बजाए जाएंगे, शिक्षक बच्चों को तिलक, नमस्ते, हाई-फाइव या हैंडशेक के माध्यम से स्वागत करेंगे। प्रतिदिन की पहली घंटी को एक खास थीम से जोड़ा गया है। मसलन 'गर्मी छुट्टी एक्सप्रेस, 'गृहकार्य एक्सप्रेस, 'गणित एक्सप्रेस, 'र...