सीवान, अगस्त 4 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसको लेकर स्कूलों में मुलभूत सुविधाओं को ठीक करने पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन अब तक कई ऐसे स्कूल है, जहां शुद्ध पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पाई है। जबकि शौचालय की व्यवस्था लगभग सभी स्कूलों में हो गई है। हालांकि शिक्षा विभाग तत्कालीन शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने 15 अगस्त को स्कूलों में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर विद्यालय परिसर में स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं से संबंधित तस्वीरें ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। डॉ. एस सिद्धार्थ ने अपने पत्र में कहा है कि सभी सरकारी स्कूलों में विद्यालय ...