भागलपुर, मई 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले के प्राथमिक, मध्य, प्रारंभिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की कमी पूरी की जाएगी। इसके तहत स्कूलों में शौचालय, रसोइघर, स्टाफ रूम और बेंच-डेस्क की जरूरतें भी पूरी की जाएंगी। इसके लिए स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर स्कूलों में मूलभूत संसाधनों की जरूरत का डाटा अपडेट किया है। इस आंकड़े के अनुसार जिले के विभिन्न स्कूलों में 2953 शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। जबकि 724 रसोईघर की भी स्कूलों में जरूरत है। इनमें शाहकुंड प्रखंड के स्कूलों में सबसे ज्यादा 270 शौचालयों की कमी है। जिले के स्कूलों में 1501 स्टाफ रूम भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा चौथी से बारहवीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कूलों में कुल 26 हजार 66 बेंच-डेस्क और कक्षा एक से तीसरी तक के छात्रों के लिए 9253 बे...