चक्रधरपुर, अगस्त 17 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिले के स्कूलों में मध्याह्न भोजन की राशि पिछले छह माह से आवंटित नहीं हुई है। इस कारण दुकानदारों के उधारी पर जिले के स्कूलों में मध्याह्न भोजन चल रहा है। वहीं राशि नहीं मिलने से स्कूलों में शिक्षकों को मध्याह्न भोजन का संचालन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि अब दुकानदारों ने भी राशन उधार देने से इनकार कर दिया है। बता दें कि शिक्षा द्वारा सभी स्कूलों के प्रभारियों को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुये स्पस्ट निर्देश दिया गया कि स्कूलों में मध्याह्न भोजन किसी भी सूरत में बंद नहीं होने चहिए। ऐसी स्थिति में शिक्षकों द्वारा किसी तरह से मध्याह्न भोजन का संचालन किया जा रहा है। लेकिन पिछले छह माह से राशि का भुगतान नहीं होने से अब संचालन करना मुश्...